Answered

ChatGPT का Plagiarism कैसे हटाएं?

  Plagiarism हटाने का यह अर्थ कदापि नहीं हुआ कि आप कुछ ऐसे शब्‍द या रचना की जादुगरी करें जिससे आपका लेख या रचना बिल्‍कुल नई दिखे या पुराना लेख का कोई भी अंश कहीं पर भी दिखाई ही न दे। हो सकता है कि कोई व्‍यक्ति या software आपकी इस चालाकी को नहीं पकड़ पाए। परन्‍तु यह होगा plagiarism ही।

Key Concepts

ऑथर किसे कहते हैं? What do You mean by Author?

समर्पण भाव वह कुछ दिन या कुछ महिनों के लिए ही नहीं रखता है बल्कि वह हमेशा ही समर्मित रहकर ही कार्य करता रहता है। प्रारंभिक दिनों में, संघर्ष के दिनों में वह अपना रोजी-रोटी पर आफत सहकर भी  इस कार्य को उसी मनोयोग से करता है। अपने परिवार या पुत्र या पत्नि तक के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जरुरतों को दूसरे स्‍थान पर रखता है।